Friday, July 15, 2011

दस पत्रकारों/छायाकारों के लिए एक-एक लाख का पुरस्कार

झारखंड सरकार ने दस पत्रकारों/छायाकारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की योजना बनायी है। आवेदन 25 मई तक जमा होंगे। दो पुरस्कार राज्य स्तरीय विकास के लिए और दो पुरस्कार जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए दिये जायेंगे। जनजातीय भाषाआ में विकास संबंधी दो पत्रकारों, इलेक्ट्रानिक के दो पत्रकारों और दो छायाकारों को पुरस्कार मिलेंगे। आवेदन के साथ संबंधित संपादक/ब्यूरों चीफ की अनुशंसा संलग्न करना आवश्यक है। विवरण इस प्रकार है- सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, झारखण्ड विकासात्मक आलेख हेतु पुरस्कार योजना उत्कृष्ट विकासात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए 25 मई, 2011 तक विहित प्रपत्र में प्रविष्टियाँ आमंत्रित है। उत्कृष्ट विकासोन्मुख पत्रकारिता के लिए झारखण्ड के पत्रकारों को देय पुरस्कार के लिए सक्रिय पत्रकारिता का कम-से-कम पांच वर्षो का अनुभव होना चाहिए। प्रविष्टियों के साथ राज्य के विकास से संबंधित अप्रैल - 2010 से लेकर मार्च - 2011 तक प्रकाशित आलेख/छायाप्रति/राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर प्रसारित विजुअल्स क्लीपिंग, की सी॰ डी॰ जिनका सत्यापन संबंधित संपादक/ब्यूरोचीफ के द्वारा किया गया हो, संलग्न किया जाना है। आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाईट http:// www.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है। योजना में राज्य सरकार का निर्णय अंतिम होगा। ................................................... योजना का विवरण झारखण्ड सरकार, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग वित्तीय वर्ष 2011-12 की विकास से संबंधित आलेख के लिए पुरस्कार की योजना:- पात्रता, शत्र्ते एवं विवरण - इस योजना के अंतर्गत के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के विकास से संबंधित उत्कृष्ट प्रविष्टियों को राज्य सरकार के द्वारा निम्न प्रकार से पुरस्कृत किये जाने की योजना हैः- (1) झारखण्ड राज्य से संबंधित राज्य स्तरीय विकास से संबंधित हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/स्थानीय के भाषाओं के आलेखों के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (2) झारखण्ड राज्य के क्षेत्र विशेष/विभिन्न जिलों से संबंधित विकास से संबंधित हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/ स्थानीय भाषाओं के आलेख के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (3) झारखण्ड राज्य की जनजातीय भाषाओं में विकास से संबंधित आलेखों के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (4) झारखण्ड राज्य के विकास से संबंधित से श्रव्य-दृश्य समाचारों के राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रसारण हेतु एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (6) झारखण्ड के विकास संबंधी उत्कृष्ट छायाचित्रों के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। -उक्त पुरस्कारों के लिए प्रवृष्टियों 25 मई, 2011, शाम 5.00 बजे तक हाथोंहाथ या स्पीडपोस्ट या निबंधित डाक के द्वारा स्वीकार की जा सकती है। -निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ संबंधित संपादक/ब्यूरों चीफ की अनुशंसा संलग्न करना आवश्यक है। -प्रत्येक प्रकाशन/समाचार पत्र/संचार माध्यम से पुरस्कार हेतु निर्धारित हरेक खण्ड हेतु एक मात्र प्रवृष्टि की अनुशंसा की जा सकेगी। -प्राप्त प्रविष्टियों की शाॅर्टलिस्ंिटग एवं चयन गठित विभागीय समिति के द्वारा कर पुरस्कार हेतु सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, झारखण्ड की जाएगी। -प्राप्त अनुशंसा के आधार पर विभाग के द्वारा चयन एवं पुरस्कार की राषि से संबंधित अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अंतिम रूप से पुरस्कार की राशि एवं चयनित प्रवृष्टियों की संख्या में विभाग के द्वारा कमी-वृद्धि की जा सकेगी। -झारखण्ड सरकार, पात्रता की शत्र्तो में आवश्यकतानुसार संशोधन कर सकेगी। विस्तृत जानकारी हेतु प्रत्येक कार्यदिवस में श्रीमती स्नेहलता एक्का, संयोजक-सह-उप निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, झाखण्ड, राँची (दूरभाष 0651-2281522) से सम्पर्क किया जा सकता हैं। .............................................. आवेदन प्रपत्र झारखण्ड सरकार सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग राज्य स्तरीय:- जिला स्तरीय, जिला का नाम:- जो लागू हो उस पर बाॅक्स में निशान लगा दें। विकास से संबंधित आलेख के लिए पुरस्कार योजना 2010-2011 आवेदन /प्रविष्टि का प्रारूप (1) पुरस्कार जिसके लिये आवेदन प्रविष्टि भेजी जा रही है। (प्रविष्टि का विवरण/मूल/हस्ताक्षरित प्रति संलग्न करें) (2) नाम (3) पिता/पति का नाम (4) जन्म तिथि (5) जन्म स्थान (6) शैक्षणिक योग्यता (7) संस्थान जहाँ कार्यरत हैं (8) सम्पर्क पता (9) दूरभाषः- कार्यालय .... निवास ....मोबाईल.. (10) पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव (11) पत्रकारिता के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियाँ:- (12) शोध/पुस्तक लेखन आदि कार्य:- (13) प्राप्त सम्मान/ पुरस्कारों का विवरण (14) पोस्टकार्ड साईज के दो नवीनतम फोटो हस्ताक्षर:- नाम:- संबंधित संस्थान, जहाँ कार्यरत हों/जहाँ प्रवृष्टि से संबंधित आलेख आदि का प्रकाशित हुआ हो के, संपादक/ब्यूरो चीफ की अनुशंसा- प्रमाणित किया जाता है कि श्री/श्रीमती/सुश्री.............(संस्थान का नाम).............. में विगत (अवधि).............. से कार्यरत हैं। श्री/श्रीमती/सुश्री ............ द्वारा विकास से संबंधित पुरस्कार योजना से संबंधित प्रविष्टि दिनांक ..... के .............. अंक में ......... पृष्ठ पर प्रकाशित/प्रसारित हुई है। हस्ताक्षर:- नाम/पदनाम:- संस्थान का नाम एवं पता:-

No comments:

Post a Comment