Sunday, September 26, 2010

लाल बत्ती छोेड़ने की अपील पर 28 को सूचना आयोग में होगी चर्चा


ONLINE PETITION

डाॅ. विष्णु राजगढ़िया
सूचना कानून ने भारतीय नागरिकों को एक बड़ी ताकत दी है। लेकिन कुछ सूचना आयुक्तों का नौकरशाही रवैया काफी मुश्किलें पैदा कर रहा है। दरअसल इन्हें लाल बत्ती लगाने और बाडी गार्ड नेकर चलने की हैसियत मिली है। इसके कारण ये खुद को नागरिकों से उपर समझते हैं और इनकेे तेवर भी उन्हीं नौकरशाहों जैसे हो जाते हैं जिनके खिलाफ यह कानून है। यही कारण है कि अब देश के सूचनाधिकार कार्यकत्र्ताओं ने सूचना आयुक्तों से अपने वाहनों पर लाल बत्ती का उपयोग बंद करने और अंगरक्षक का दिखावा नहीं करने की मांग शुरू कर दी है। इस संबंध में एक आनलाइन पिटिशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
दिलचस्प यह कि केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने भी इस अभियान के प्रति सकारात्मक संकेत दिये हैं। आनलाइन पिटिशन के जवाब में उन्होंने 28 सितंबर को केंद्रीय सूचना आयोग की बैठक में यह मामला प्रस्तुत करने और इस पर समुचित विचार करने की घोषणा की है। झारखंड आरटीआइ फोरम के सचिव डाॅ विष्णु राजगढ़िया ने 25 सितंबर की देर रात श्री हबीबुल्लाह के पास ई-मेल के माध्यम से आग्रह किया था कि सूचना आयुक्तांे को लाल बत्ती और अंगरक्षक का मोह छोड़कर आम जनता के करीब जाना चाहिए। इसी ई-मेल में सूचना आयुक्तांे से संपत्ति की घोषणा करने की भी अपील की गयी थी। इसके जवाब में श्री हबीबुल्लाह ने 26 सितंबर की सुबह भेजे अपने ई-मेल मंे बताया है कि 28 सितंबर की बैठक में इसे पेश किया जायेगा। उन्होंने यह भी लिखा है कि यह उनकी आखिरी बैठक होगी। उन्होंने बेहतर भविष्य की शुभकामना भी दी है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि वह सूचना आयोगों को ज्यादा कारगर और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठायेंगे।
श्री वजाहत ने लिखा है-
This is being placed before Central ICs in their next weekly meeting due on 28.9.'10, which is also my last.
All the best for the future!
Wajahat