Wednesday, July 27, 2011

फेसबुक पर उपलब्ध है मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

रांची, झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सूबे के विकास और आम लोगों की कठिनाइयों तथा समस्याओं को समझने के लिए नई तकनीक का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जहां विकास के मुद्दे पर आम लोगों से अपने ई-मेल के माध्यम से सुझाव मांगे हैं, साथ ही वे फेसबुक पर भी उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा फेसबुक के माध्यम से आम लोगों से जुड़ कर राज्य को वास्तविक समस्याओं को समझने और उसके समाधान की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री सचिवालय में अभी एक ऐसा सेंटर विकसित किया जा रहा है, जहां राज्य भर से कोई भी व्यक्ति सीधे फोन पर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकेगा और यह रिकार्ड हो जाएगा। बाद में मुख्यमंत्री खुद इन मामलों पर सीधी कार्रवाई करेंगे। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से आमजनों से जुटे हैं। राज्य के जो नेता फेसबुक पर उपलब्ध है, उनमें सबसे अधिक फालोवर बाबूलाल मरांडी के है, जबकि उनके ठीक पीछे भाजपा नेता और पूर्व विधायक सरयू राय हैं। सरयू राय के फेसबुक से 4535 लोग जुड़े हैं। जबकि भाजपा नेता अजय मारू के साथ फेसबुक में 1698 लोग जुड़े हैं। उधर, लगातार दो वर्षाेंं से सुखाड़ झेलने के बाद इस बार कई इलाकों में भारी बारिश से उत्पन्न आपदा से निपटने के लिए प्रयासरत झारखंड के आपदा मंत्री गोपाल कृष्ण उर्फ राजा पीटर अपनी जिम्मेवारी को सही तरीके से निपटाने के लिए नई तकनीकी का भरपुर इस्तेमाल कर रहे हैं।
आपदा मंत्री विभाग से संबंधित आम लोगों की परेशानियों को समझने के लिए फेसबुक पर उपलब्ध है और फेसबुक पर मिलने वाली शिकायतों के निदान के प्रति भी वे त्वरित कार्रवाई करते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपदा मंत्री सुबह-शाम अपटेड है। राजा पीटर से साइट पर करीब साढ़े तेरह सौ लोग जुड़े हैं। इसके अलावा पत्रकार बलवीर दत्त से 401, विष्णु राजगढ़िया से 1439, प्रदीप बलमुचू से 230 लोग जुड़े हैं। केन्द्री मंत्री सुबोधकांत सहाय और राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी भी फेसबुक पर उपलब्ध हैं।

Monday, July 25, 2011

26 पत्रकारों को मीडिया फेलोशिप

रांची, 25 जुलाई 2011: झारखंड सरकार ने 26 पत्रकारों को 50-50 हजार रुपये की मीडिया फेलोशिप की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज संवाददाता सम्मेलन में चयनित पत्रकारों की सूची जारी की। जनहित के मुद्दों पर शोध आधारित प्रकाशनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा शोध एवं अन्वेषण की योजना प्रारम्भ की गयी है। इसके लिए विभागीय समिति गठित कर अखबारों में विज्ञापन देकर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। गठित विभागीय समिति ने कुल 26 आवेदकों का चयन फेलोशिप प्रदान करने हेतु किया है। प्रत्येक फेलोशिप हेतु पचास हजार रू॰ की राषि प्रदान की जानी है।

चयन समिति में डा॰ रमेश शरण (स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, रांची विश्वविद्यालय), श्री चंदन मिश्र (ब्यूरो प्रमुख, दैनिक हिन्दुस्तान), डा॰ विष्णु राजगढि़या (ब्यूरो चीफ, नई दुनिया), श्री विजय पाठक (स्थानीय सम्पादक, प्रभात खबर), श्री सुमन श्रीवास्तव (ब्यूरो प्रमुख, दी टेलीग्राफ), श्री अरविन्द मनोज कुमार सिंह (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू), श्री राजीव लोचन बख्शी (संयुक्त सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग) तथा श्रीमती स्नेहलता एक्का (उप निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग) शामिल है।

मीडिया फेलोशिप हेतु चयनित पत्रकार एवं उनका शोध-विषय-
1. अनुपमा कुमारी- पंचायती राज और महिला सशक्तिकरण
2. आलोका- झारखण्ड में मनरेगा का महत्व
3. अनंत - हजारीबाग में लतिका का सामाजिक संघर्ष
4. योगेश्वर राम - पंचायत व्यवस्था में ग्राम सभा की भूमिका
5. आशिषी कुमार सिन्हा - बिरहोर समुदाय की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली
6. ओमप्रकाश पाठक - ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य अधिसंरचना
7. रूपक कुमार - झारखंड में जैव-विविधता और जीविकापार्जन
8. सुरेन्द्र लाल सोरेन - कचड़ा चुननेवाले बच्चों के बेहत्तर भविष्य की संभावन
9. सर्वजीत - झारखंड में सूचना का अधिकार
10. प्रशांत जयवर्द्धन - वन प्रबंधन और पारंपरिक नियम
11. नदीम अख्तर - झारखण्ड राज्य में कृषि में तकनीक का इस्तेमाल
12. महेश्वर सिंह छोटु - आदिम जनजाति पहाडि़या कल आज और काल
13. नौशाद आलम - झारखण्ड में समुदायिक वन प्रबंधन की प्रासंगिकता
14. संजय श्रीवास्तव - झारखण्ड के विकास में संसदीय राजनीति का योगदान
15. शैली खत्री - राँची में बच्चों के विकास की स्थिति ।
16. प्रशांत झा - तसर सिल्क उद्योग और इससे जुड़े लोगों की स्थिति
17. कुमार संजय - बच्चों के भोजन और पोषण का अधिकार
18. विकास कुमार सिन्हा - झारखण्ड के पर्यटन स्थलों की स्थिति व विकास।
19. तनवी झा - झारखंड में समुदाय आधरित स्वास्थ्य सेवा
20. अमित कुमार झा - नेशनल गेम्स आयोजन से झारखण्ड में खेल प्रतिभाओं का उदय।
21. चन्दो श्री ठाकुर - राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का सामुदायिक परिदृश्य
22. संजय कृष्ण - ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर महिला पलायन का असर
23. सलाउद्दीन- हजारीबाग में एड्स का विस्तार एवं नियंत्रण
24. शैलेश कुमार सिंह - स्वर्णिम झारखंड में नक्सलवाद का अंत
25. पंकज त्रिपाठी - राज्य में बिजली की स्थिति, समस्या और समाधान।
26. शक्तिधर पांडेय - लोक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में समुदाय की भूमिका।

Friday, July 15, 2011

झारखंड मीडिया फेलोशिप

झारखंड सरकार ने 20 पत्रकारों को मीडिया फेलोशिप के तहत 50-50 हजार की राशि देने की घोषणा की है। यह खासकर युवा एवं गंभीर मीडियाकर्मियों एवं शोधकर्ताओं के लिए एक अनूठा अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2011 है। पूरी जानकारी http://www.jharkhand.gov.in में मिलेगी। इसमें विवरण और फार्म मिलेगा। http://210.220.20.88 पर भी देखें। 0651-2282522 पर पूछताछ कर सकते हैं। वैसे आपकी मदद के लिए विज्ञापन, विवरण और फार्म यहां प्रस्तुत है।
--------
झारखण्ड सरकार सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग ‘‘झारखण्ड मीडिया फेलोशिप 2011-12’’ वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए झारखण्ड मीडिया फेलोशिप के लिए प्रविष्टियाँ आगामी दिनांक 25 मई 2011 के अपराह्न 5ः00 बजे तक विहित प्रपत्र में आमंत्रित हैं। आवेदन का प्रारूप एवं तत्संबंधि विवरणी विभागीय वेबसाईट http://www.jharkhand.gov.in तथा http://210.220.20.88 पर उपलब्ध है। आवेदन हाथों-हाथ अथवा स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक के द्वारा प्राप्त किए जायेंगे। योजना में राज्य सरकार का निर्णय अंतिम होगा।
----------------------------------------
DETAILS OF THE FELLOSHIP Jharkhand Media Fellowships IPRD,
Government of Jharkhand Suchana Bhawan, Meur's Road, Ranchi

--INVITE- IPRD (Information & Public Relations Department) Jharkhand, Ranchi invites applications for Jharkhand Media Fellowships 2011 from Journalists/Researchers working in Jharkhand both Print and Electronic medium. The fellowship would allow them to take time off from their routine beats to research/report/study/cover various development related issues which are not highlighted properly for a variety of reasons. The fellowships aim for the purpose of media sensitization to bring development concerns to the realm of public consciousness in order to facilitate a more informed development policy discourse. The fellows will have opportunities to pursue in-depth work on the issue selected by them.

THEME The topic chosen should be related to various Development related issues of Jharkhand including distinct culture, social welfare, tribal welfare, issues related to women and children, rural/urban development, industry, employment opportunities, sustainable development in Jharkhand etc. The Fellowship covers a diverse range of issues in the social development from environment, livelihoods, public health, women and child Welfare, social Welfare, gender issues, human trafficking, Panchayati Raj Institutions, trade and development, traditional local self development, Communication scenario, indigenous Tribal languages, Traditional medicine and its practice, Customary and Traditional laws and their impact on community forest management (CFM) and joint forest management (JFM), Watershed management, Women, livelihood and governance, Conservation as a livelihood, Agricultural from non-cash to cash crops, Livelihood strategies linked to biodiversity of Jharkhand etc. It may cover a wide range of issues of importance to the common people of Jharkhand, their battle for a better life and development related issues including community health, nutrition, education, social protection, livelihood security, local governance, peace and justice, gender equity, legal rights including right to food, right to information, right to education, consumer rights, forest rights etc. We welcome proposals that uncover and illustrate topical issues and contemporary debates in any of these fields. The final output must combine research and reportage with background, perspective, analysis, and when appropriate, views and information from experts.

DURATION • Three Months – (July to September 2011) OUTPUT The fellowship must result in any one of the following outputs: • For Print Journalists- A series of minimum five articles/special reports or news stories (preferably with photographic documentation) on the proposed subject, totaling minimum 4000 words. • For Electronic Journalists- One documentary film (maximum 30 minutes duration) or a series of shots (of broadcast quality, submitted in avi or mpeg formats) on the proposed subject, for upload in the Documentary section. If the documentary is in a regional language of Jharkhand it must be subtitled in Hindi or English. Appearance on any channel will also be appreciated. • For Radio Journalists- A series of minimum ten audio documentaries – each maximum 20 minutes in duration to be featured in the Audio section. If the documentaries are in a regional language of Jharkhand they must be subtitled in Hindi or English. Appearance on any channel will also be appreciated. • All outputs are required to reach I&PRD, Jharkhand by 30-09-2011. • All content researched and uploaded on www.jharkhand.gov.in be submitted for publication/dissemination elsewhere, provided due credit is given to I&PRD Govt. of Jharkhand as the supporting institution. • Films and audio stories produced as part of the fellowship must likewise carry the required credits to IPRD, Jharkhand.

GRANT • The fellowships carry a grant amount of Rs 50,000 (subject to TDS as applicable). 50% of this amount will be disbursed on selection, to fund travel and research expenses. • The balance will be released on successful completion of the project. • IPRD, Jharkhand reserves the right to ask for revisions in articles/ documentaries submitted if required. • Grants will be withdrawn if the fellow fails to complete and submit her/ his project on deadline or if the quality of the work submitted is not acceptable.

NUMBER OF FELLOWSHIPS- • Total 20 fellowships would be awarded under Jharkhand Media Fellowship 2011. • It may include 10 Fellowships for Print Journalists and 10 for Electronic. Out of 10 fellowships for Electronic Journalists, 3 may be awarded to Radio Journalists. • The total number of fellowships and the plan of allocation for Print/Electronic Journalists may increased or reduced as per the decision of the selection committee.

SELECTION PROCEDURE • Jharkhand Media Fellowship Committee will firstly shortlist the received application and will finally recommend and select the fellows. • The Parameters for assessing the candidates includes originality of ideas, group of issues covered, relevance of the issue covered range of issues covered and initiative.

APPLICATION PROCEDURE • Applications for the Fellowship can be submitted in English or Hindi and must be in prescribed application format, clearly stating the subject, perspective on this subject and expected output in terms of number of articles etc. • Clippings of Three articles (print journalist) must be sent along with the application. • One sample of broadcast/ telecast work on CD by applicants from the electronic media. If any of these are in regional languages, they must be accompanied by a summary of their contents in English/Hindi. • Television Journalists may submit all stories on one DVD. • Radio Journalists may submit all stories on one cassette tape or CD.

ENDORSEMENT/RECOMMENDATION • Working Journalists submitting applications must enclose a letter from their editor stating that they endorse the application and will allow the fellow time off for the research if selected as well as publish the work done by the candidate. • Freelance Journalists submitting applications must enclose a letter from any Editor/Bureau Chief stating that they recommend the candidate for the proposed subject and will publish the work done by the candidate. • Prescribed format for endorsement/recommendation is available with the application format.

CONDITIONS: • The verdict of the Information & Public Relations Department, Government of Jharkhand will be final. • All payments will be subject to TDS rules. TIMESCALES 1 Publication of Advertisement 06-05-2011 2 Last date for application 25-05-2011 3 Announcement of Fellowship 20-06-2011 4 Commencement of work by the Fellows 01-07-2011 5 Completion of the work by the Fellows 30-09-2011

FOR ANY CLEARIFICATION Mrs. Snehlata Ekka, Deputy Director, IPRD-cum-Co-coordinator, Jharkhand Media Fellowship at 0651-2282522 ADDRESS TO SEND APPLICATIONS Co-Ordinator, IPRD Media Fellowships, Information & Public Relations Department, Suchana Bhawan, Meur's Road, Ranchi (Jharkhand) 834008 Phone- 0651- 2285037, Fax – 0651-2283675 E-Mail- iprdjharkhand@gmail.com ------------------------------------------

Application Format for Jharkhand Media Fellowship 2011
(To be filled in Hindi or English)
Paste your passport photo
Name - Fathers Name - Age - Male/Female -
Address - Phone/Mobile - E-mail -
Educational Qualification – (Mention only Higher Degrees)
Type of media-
a) Print b) Audio-Visual c) Radio
Present Position/Designation – Organization -
Current Job and Responsibilities Experience in Media and Research
Brief Detail of Publications/Productions/Works
Have you ever been involved with any voluntary/community development project?
If yes, please describe briefly.
Please list and briefly describe your coverage of development related issues. Proposed Topic/Title of the fellowship Objectives – Summery - Work plan/Methodology- Geographical Area of work Travel Plan Experience/Knowledge in the proposed topic I certify that the information given in this application is complete and accurate to the best of my knowledge. Signature --------------------------------------------------------
Format for Endorsement (For Working Journalists) (to be get printed or written on the Letter head of the Editor/Bureau Chief) This is to certify that Mr./Ms./Mrs. ……………………… is working in this organization as ………………... Based on my believe and knowledge about his/her journalistic abilities, capacity for academic work and professional character, I can recommend the Jharkhand Media Fellowship 2011 for him/her on the topic ………………………………. It is further stated that if he/she is being selected for the fellowship, I would allow the fellow time off for the research as well as like to disseminate his/her work properly through our publication/channel. Signature Name Designation --------------------------------------------- Format for Recommendation (For Freelance Journalists/Researchers) (to be get printed or written on the Letter head of the Editor/Bureau Chief) This is to certify that I am known to the candidate Mr./Ms./Mrs. ……………………… for more than two years. Based on my believe and knowledge about his/her journalistic abilities, capacity for academic work and professional character, I can recommend the Jharkhand Media Fellowship 2011 for him/her on the topic ………………………………. It is further stated that if he/she is being selected for the fellowship, I would like to disseminate his/her work properly through our publication/channel. Signature Name Designation

दस पत्रकारों/छायाकारों के लिए एक-एक लाख का पुरस्कार

झारखंड सरकार ने दस पत्रकारों/छायाकारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की योजना बनायी है। आवेदन 25 मई तक जमा होंगे। दो पुरस्कार राज्य स्तरीय विकास के लिए और दो पुरस्कार जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए दिये जायेंगे। जनजातीय भाषाआ में विकास संबंधी दो पत्रकारों, इलेक्ट्रानिक के दो पत्रकारों और दो छायाकारों को पुरस्कार मिलेंगे। आवेदन के साथ संबंधित संपादक/ब्यूरों चीफ की अनुशंसा संलग्न करना आवश्यक है। विवरण इस प्रकार है- सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, झारखण्ड विकासात्मक आलेख हेतु पुरस्कार योजना उत्कृष्ट विकासात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए 25 मई, 2011 तक विहित प्रपत्र में प्रविष्टियाँ आमंत्रित है। उत्कृष्ट विकासोन्मुख पत्रकारिता के लिए झारखण्ड के पत्रकारों को देय पुरस्कार के लिए सक्रिय पत्रकारिता का कम-से-कम पांच वर्षो का अनुभव होना चाहिए। प्रविष्टियों के साथ राज्य के विकास से संबंधित अप्रैल - 2010 से लेकर मार्च - 2011 तक प्रकाशित आलेख/छायाप्रति/राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर प्रसारित विजुअल्स क्लीपिंग, की सी॰ डी॰ जिनका सत्यापन संबंधित संपादक/ब्यूरोचीफ के द्वारा किया गया हो, संलग्न किया जाना है। आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाईट http:// www.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है। योजना में राज्य सरकार का निर्णय अंतिम होगा। ................................................... योजना का विवरण झारखण्ड सरकार, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग वित्तीय वर्ष 2011-12 की विकास से संबंधित आलेख के लिए पुरस्कार की योजना:- पात्रता, शत्र्ते एवं विवरण - इस योजना के अंतर्गत के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के विकास से संबंधित उत्कृष्ट प्रविष्टियों को राज्य सरकार के द्वारा निम्न प्रकार से पुरस्कृत किये जाने की योजना हैः- (1) झारखण्ड राज्य से संबंधित राज्य स्तरीय विकास से संबंधित हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/स्थानीय के भाषाओं के आलेखों के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (2) झारखण्ड राज्य के क्षेत्र विशेष/विभिन्न जिलों से संबंधित विकास से संबंधित हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/ स्थानीय भाषाओं के आलेख के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (3) झारखण्ड राज्य की जनजातीय भाषाओं में विकास से संबंधित आलेखों के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (4) झारखण्ड राज्य के विकास से संबंधित से श्रव्य-दृश्य समाचारों के राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रसारण हेतु एक-एक लाख के दो पुरस्कार। (6) झारखण्ड के विकास संबंधी उत्कृष्ट छायाचित्रों के लिए एक-एक लाख के दो पुरस्कार। -उक्त पुरस्कारों के लिए प्रवृष्टियों 25 मई, 2011, शाम 5.00 बजे तक हाथोंहाथ या स्पीडपोस्ट या निबंधित डाक के द्वारा स्वीकार की जा सकती है। -निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ संबंधित संपादक/ब्यूरों चीफ की अनुशंसा संलग्न करना आवश्यक है। -प्रत्येक प्रकाशन/समाचार पत्र/संचार माध्यम से पुरस्कार हेतु निर्धारित हरेक खण्ड हेतु एक मात्र प्रवृष्टि की अनुशंसा की जा सकेगी। -प्राप्त प्रविष्टियों की शाॅर्टलिस्ंिटग एवं चयन गठित विभागीय समिति के द्वारा कर पुरस्कार हेतु सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, झारखण्ड की जाएगी। -प्राप्त अनुशंसा के आधार पर विभाग के द्वारा चयन एवं पुरस्कार की राषि से संबंधित अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अंतिम रूप से पुरस्कार की राशि एवं चयनित प्रवृष्टियों की संख्या में विभाग के द्वारा कमी-वृद्धि की जा सकेगी। -झारखण्ड सरकार, पात्रता की शत्र्तो में आवश्यकतानुसार संशोधन कर सकेगी। विस्तृत जानकारी हेतु प्रत्येक कार्यदिवस में श्रीमती स्नेहलता एक्का, संयोजक-सह-उप निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, झाखण्ड, राँची (दूरभाष 0651-2281522) से सम्पर्क किया जा सकता हैं। .............................................. आवेदन प्रपत्र झारखण्ड सरकार सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग राज्य स्तरीय:- जिला स्तरीय, जिला का नाम:- जो लागू हो उस पर बाॅक्स में निशान लगा दें। विकास से संबंधित आलेख के लिए पुरस्कार योजना 2010-2011 आवेदन /प्रविष्टि का प्रारूप (1) पुरस्कार जिसके लिये आवेदन प्रविष्टि भेजी जा रही है। (प्रविष्टि का विवरण/मूल/हस्ताक्षरित प्रति संलग्न करें) (2) नाम (3) पिता/पति का नाम (4) जन्म तिथि (5) जन्म स्थान (6) शैक्षणिक योग्यता (7) संस्थान जहाँ कार्यरत हैं (8) सम्पर्क पता (9) दूरभाषः- कार्यालय .... निवास ....मोबाईल.. (10) पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव (11) पत्रकारिता के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियाँ:- (12) शोध/पुस्तक लेखन आदि कार्य:- (13) प्राप्त सम्मान/ पुरस्कारों का विवरण (14) पोस्टकार्ड साईज के दो नवीनतम फोटो हस्ताक्षर:- नाम:- संबंधित संस्थान, जहाँ कार्यरत हों/जहाँ प्रवृष्टि से संबंधित आलेख आदि का प्रकाशित हुआ हो के, संपादक/ब्यूरो चीफ की अनुशंसा- प्रमाणित किया जाता है कि श्री/श्रीमती/सुश्री.............(संस्थान का नाम).............. में विगत (अवधि).............. से कार्यरत हैं। श्री/श्रीमती/सुश्री ............ द्वारा विकास से संबंधित पुरस्कार योजना से संबंधित प्रविष्टि दिनांक ..... के .............. अंक में ......... पृष्ठ पर प्रकाशित/प्रसारित हुई है। हस्ताक्षर:- नाम/पदनाम:- संस्थान का नाम एवं पता:-